देहरादून : अरदास समाज कल्याण (आस्क ) संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कमलप्रीत कौर ने कहा कि जैसे जैसे लॉक डाउन की अवधि बढ़ रही है वैसे वैसे मजदूरो गरीबों का जीवनयापन भी मुश्किल होने से उनकी सहायता के लिए राशन वितरण आरम्भ किया है ताकि कोई भूखा ना सोये l
कमलप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व संस्था भोजन के पैकट, छबील की सेवा जिसमें ऐप्पी, फ्रूटी, अमूल दूध की बोतले, माजा जूस आदि का वितरण किया जा रहा है, अब लोगों की आर्थिक तंगी के चलते कच्चे राशन वितरण की जरूरत सामने आई है जिसके चलते संस्था द्वारा कच्चे राशन की किट देने की सेवा आरम्भ की है किट में जरूरत के 13 उत्पाद है जो कि गुरु नानक देव जी के 13-13 कर बाँटने पर अधारित है, अभी तक जो भी सेवा चल रही है परमात्मा ने कोई कमी नहीं आने दी है l
आस्क संस्था द्वारा 19 मई से चल रही छबील सेवा में संजय सिंह और हर्ष अरोरा सेल्स मैनेजर एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माजा जूस के पैकेट दे कर अपना योगदान दिया गया, संस्था के संरक्षक सरदार राजवीर सिंह ने उनका आभार व्यक्त किया |