उत्तराखंड

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, एक लापरवाह अधिकारी कार्य मुक्त : सुबोध उनियाल

subodh
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। विकासखंड नरेंद्रनगर में कृषक सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने की गाज नमामि गंगे की कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. के एक अधिकारी के उपर गिरी है। उच्चाधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही कर उक्त लापरवाह अधिकारी को कार्य से मुक्त कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है किविकासखंड नरेंद्रनगर दोगी पट्टी के ग्राम सभा कोटर में कृषक सामग्री(जैविक खाद एवं कीटनाशक) वितरण में लापरवाही का एक मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से की थी, इस पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। जांच में पाया गया कि न्याय पंचायत बैराइ गांव के समस्त ग्राम सभाओं में कृषक सामग्री के वितरण कार्य का जिम्मा नमामि गंगे, टिहरी गढ़वाल बायोसर्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. इंदौर, मध्यप्रदेश में कार्यरत फील्ड समन्वयक अरूण नेगी को सौंपा गया था, जिस पर उक्त कंपनी के जिला समन्वयक महादेव मिश्रा ने कृषक सामग्री वितरण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में फील्ड समन्वयक अरूण नेगी को तत्काल कार्य से हटा दिया है। जिला समन्वयक ने बताया कि कृषक सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में कैबिनेट मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment