उत्तराखंड

भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना के चलते 19 वे 20 मई को अलर्ट जारी

IMG 20210517 WA0059 1
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 17.05.2021 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 19 मई, 2021 को उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है तथा दिनांक 20.05.2021 को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने / आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

ऐसे में इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा निम्न सावधानियां रखना उचित होगा।

1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2. किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6. समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334 फैक्स नं० 0135-2710335 टोल फ्री नं० 1070, 9557444488 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

8. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

9. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्यय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. नगर एवं करबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये। 11. जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment