उत्तराखंड सामाजिक

देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट की जरूरतमंदों की मदद की मुहीम जारी, एक लाख लोगों तक पहुंचेगी कोरोना सुरक्षा किट -सूर्यकांत धस्माना

Written by admin

देहरादून: कोरोना की दूसरी मारक लहर के बीच उत्तराखंड की अग्रणीय सामाजिक संस्था देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट आक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए अधिक से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में जुटा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन बैंक को समाज के हर वर्ग की तरफ से सहयोग मिल रहा है और अब तक देहरादून में 108 छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों तक पहुंचा कर ट्रस्ट का “सांसें अभियान” लोगों की मदद कर रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि शहर में बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए नए ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री धस्माना ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से देहरादून में एक लाख लोगों तक कोरोना सुरक्षा किट पहुंचाने का लक्ष्य ट्रस्ट का है जिसमें मास्क सैनिटाइजर व ग्लव्स हैं । उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आज कौलागढ़ व गढ़ी डाकरा व ठाकुरपुर में ट्रस्ट की निदेशिका पिया थापा, ट्रस्ट के सहयोगी धीरज थापा, विशाल खत्री,कुंवर सिंह खत्री व दिलीप छेत्री के साथ घर घर जा कर कोरोना सुरक्षा किट व डाबर का जूस 240 परिवारों को वितरित किया व लोगों से मास्क लगाने सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।

About the author

admin

Leave a Comment