उत्तराखंड कोविड-19

उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव 8390

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 8 मई।

  • उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
  • उत्तराखंड में हर रोज हो रही है हजारों नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • राज्य में आज भी 8 हजार 390 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
  • नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है
  • राज्य में आज 118 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • देहरादून में सर्वाधिक 3430, उधमसिंह नगर में 1159, हरिद्वार में 812 और नैनीताल में हुई 636 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • टिहरी में 424, चंपावत में 322, रुद्रप्रयाग में 271, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, बागेश्वर में 237, पिथौरागढ़ में 208, पौड़ी में 203 और चमोली में हुई 175 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख 35 हजार के पार
  • राज्य में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 3 हजार 548 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • राज्य में आज 4 हजार 771 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
  • राज्य में अब तक 1 लाख 58 हजार 903 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में 66 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 71 हजार 174 एक्टिव केस

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment