देहरादून। सूचना विभाग हर दिन पत्रकारों की कुशलक्षेम व्हाटसएप ग्रुुप पर लेंगा। कोविड महामारी को देखते हुए सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान ने इस बावत एक आदेश जारी किया हैं। आदेश में कहा गया कि देखा गया कि समाचार संकलन करते हुए कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो जाते है। जिनका समुचित इलाज होना नितांत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए महानिदेशक श्री चौहान ने प्रत्येक जिला सूचना अधिकारी को जिलों में नोडल अधिकारी और मुख्यालय राजधानी में अपर निदेशक सूचना डा अनिल चंदोला को नोडल अधिकारी नामित किया है। आदेश में कहा गया कि प्रतिदिन नोडल अधिकारी व्हाटसएप ग्रुप के कारों की सूचना देंगंे। साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर संक्रमित मीडिया कर्मियों के आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जाएगी।