देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य के तीन बड़े आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन तीनों अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है
आईएएस अधिकारी प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को प्रदेश के सभी ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की भी जिम्मेदारी।
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सैनिटाइजेशन सफाई व्यवस्था।
प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों हेतु आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर, साफ-सफाई खाद्य सामग्री की आपूर्ति व अन्य आवश्यक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं
इसके अतिरिक्त सचिव गृह अपने स्तर से पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाएंगे।