उत्तराखंड

तीरथ कैबिनेट का फैसला देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू, त्रिवेंद्र सरकार का गैरसैण कमिश्नरी वाला निर्णय स्थागित

  • देहरादून। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की बैठक ने आज अहम फैसला लेते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। ये रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।

इसमें देहरादून जनपद के चकराता, कालसी को छोड़कर हरिद्वार, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, हल्द्वानी में सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। कैबिनेट ने गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। इसमें रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले को शामिल किया जा रहा था। इसका विपक्षी दलों के साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी विरोध किया था।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment