देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विगत दिनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे के ऊपर की गई टिप्पणी को अनावश्यक बताते हुए उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय से सचिवालय कूच किया। कूच का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया उनके साथ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, विधायक आदेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, महिला नेत्रियां गरिमा दसौनी, शिल्पी अरोरा, कमलेश रमन, अंजली चमोली,प्रतिमा सिंह, मधु , अमृता कौशल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में एक महिला की वेशभूषा का विवरण जिस प्रकार किया वो कोई जुबान फिसलने का मामला नहीं बल्कि एक सुविचारित वक्तव्य था जो संस्मरण के रूप में उन्होंने सुनाया । प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कथन से न केवल उनकी बल्कि पूरे संघ परिवार की महिलाओं के प्रति सोच प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बयान भाजापा के कई नेता समय समय पर देते रहे हैं । प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व बीजीपी के पिछले मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर वाटर कैनन व लाठियां चलवाई। श्री धस्माना ने कहा कि अभी लोग मंत्री बंसीधर भगत के उस बयान को नहीं भूले हैं जो उन्होंने अध्यक्ष के रूप में नेता प्रतिपक्ष के बारे में कुछ दिन पूर्व दिया था।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि युवा कांग्रेस राज्य की मात्र शक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।
पार्टी मुख्यालय से कूच कर पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता सचिवालय की ओर बड़े और सुभाष रोड पर सचिवालय से पहले भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगा कर जुलूस को व्हाइट हाउस के सामने रोक दिया जहां काफी देर धक्का मुक्की के बाद कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी दी जहां से उनको पुलिस लाइन ले जाया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।


