उत्तराखंड

एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की 

WhatsApp Image 2021 03 15 at 10.27.43 AM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में बढ़ती आपदाओं को देखते हुए एनडीआरएफ की एक बटालियन को तैनात किया है, जिसका अभी प्रशिक्षण चल रहा है I हाल ही में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल द्वारा कार्यभार संभालने के उपरांत प्रदेश का दौरा किया तथा देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में तीरथ सिंह रावत  से मुलाकात की I कमांडेंट ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड के संभावित आपदाओं के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील इलाकों के बारे में अवगत किया I एनडीआरएफ बटालियन की तैनाती बटालियन मुख्यालय के स्थान तथा आरआरसी (रीजनल रिस्पांस सेंटर) उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून में जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया I इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि एनडीआरएफ की नई बटालियन के लिए तथा आरआरसी के लिए हर संभव तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जाएगी एवं जो भी प्रशासनिक मदद की आवश्यकता होगी वह तुरंत की जाएगी I इस अवसर पर कमांडेंट दराल ने बताया कि जैसे ही जमीन की उपलब्धता हो जाएगी तो प्रदेश के सभी आपदाओं के दृष्टिकोण से संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर टीमों को तैनात किया जाएगा ताकि आने वाली आपदाओं में तुरंत राहत एवं बचाव का कार्य किया जा सके एवं लोगों को जागरूक कर उत्तराखंड को आपदा मुक्त करने के लिए एनडीआरएफ हमेशा प्रयासरत रहेगी I

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment