उत्तराखंड

श्री श्याम पे्रमी परिवार की 21 मार्च को निशान यात्रा निकाली जाएगी

WhatsApp Image 2021 03 13 at 1.35.10 PM 1
Written by Subodh Bhatt

देहरादून।  पे्रसवार्ता को संबोधित करते हुए दीपक गर्ग ने कहा कि राजस्थान सूरजगढ़ से श्री श्याम बाबा के मंदिर में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को यह यात्रा आयोजित होती है। देहरादून में भी यह यात्रा प्रथम बार आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में लगभग 251 निशान श्याम बाबा को अर्पित किए जाएंगे। जिन्हें श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धानुसार वाहन तथा पैदल ही अपने कंधो पर धारण कर माण्डूवाला में श्री बालासुदंरी खाटुधाम में प्रभु को अर्पण करेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। श्री गर्ग ने बताया कि अब तक लगभग 190 निशान पंजीकृत हो गये है और पंजीकृत निःशुल्क ही किये जा रहे है।
श्री गर्ग ने बताया कि निशान श्री खाटु श्याम दरबार से आयेंगे। निशान यात्रा निर्बल को सबल एवं मनोकामना पूर्ति के लिए होती है। निशान के शीर्ष पर मौरपंखी व श्रीफल सजा होता है। इसे विजय का प्रतीक भी कहा जाता है। यह निशान यात्रा लगभग 17 किमी की होगी। यात्रा प्रातः 7.30 बजे आत्माराम धर्मशाला किशननगर चैक से पूजा अर्जना करने के पश्चात वाहनों एवं पैदल प्रारंभ होगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment