उत्तराखंड

डीजल के दामों में हो रही वृद्धि पर ट्रक की ईएमआई देना हो रहा मुश्किल

WhatsApp Image 2021 02 18 at 2.18.38 PM e1613649582385
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरांचल पे्रस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों ने भी वार्ता में भाग लिया। उन्हांेन कहा कि दिन प्रतिदिन डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि, स्पेयर पार्ट्स/टायर्स के दामों में वृद्धि, टोल टैक्स में लगातार वृद्धि, इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि, ग्रीन टैक्स में वृद्धि एवं बीएस-6 नए व्यवसायिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि एवं नई लागू हो रही है और वाहन स्क्रैप नीति के संबंध में ट्रांसपोर्ट संगठनों से वार्ता ना करना। संगठन ने इन मुद्दों को सरकार के समक्ष बार-बार उठाया है परंतु सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही इन समस्याओं का समाधान करने के लिए संवेदनशील लग रही है। हमारे ट्रकों को बाजार में माल ढोने के लिए भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है जिससे हम लोग अपने ट्रकों का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ईएमआई देना भी मुश्किल होता जा रहा है।
इसके अलावा ई वे बिल के किलोमीटर में भी वृद्धि कर दी है। 100 किलोमीटर से 200 किलोमीटर प्रतिदिन चलना अनिवार्य कर दिया है यदि कोई वाहन अज्ञात कारणों से लेट हो जाता है तो उस पर पेनल्टी लगा दी जाती है जो कि ट्रक स्वामी पर अतिरिक्त भार है।
वार्ता में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी एस मान, प्रदेश उपाध्यक्ष ए पी उनियाल, प्रदेश सचिव आदेश सैनी ष्सम्राटष् एवं प्रदेश प्रवक्ता अशोक ग्रोवर, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, मनोज ध्यानी, शाहिद हुसैन, मधु सूदन बलूनी,दिनेश बहुगुणा व बिलाल आदि उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment