उत्तराखंड

नूपुर डांस अकेडमी ने मनाया बसंतोत्सव

Written by admin

देहरादून। वसंत ऋतु के आगमन पर नूपुर डांस एकेडमी के तत्वावधान में बसंतोत्सव 2021 का आयोजन सरस्वती पूजा से की गई। कार्यक्रम का आरंभ नूपुर डांस अकेडमी के निदेशक एडवोकेट नूपुर गुप्ता, साहित्यकार मंजरी सक्सेना, शिप्रा नरगास, बाला गोयल, एकता गुप्ता, राखी वर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सर्वप्रथम एकेडमी की समस्त कार्यकारणी द्वारा उत्तराखंड आपदा के मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। माँ सरस्वती का धूप दीप व श्वेत पुष्पों से पूजन किया गया। उसके पष्चात शिपरा नरगास ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। फिर एकता गुप्ता ने “हवा के झोंके” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । “कोयल सी तेरी बोली” गीत पर बाला गोयल ने मनमोहक नृत्य करके समा बांधा। मंजरी सक्सेना ने “मेरे ख्वाबों में जो आए” गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। राखी वर्मा फ्यूजन गीत पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। “रंग दे बसंती” गीत पर श्रद्धा थपलियाल द्वारा प्रभावशाली नृत्य प्रस्तुत किया गया। रक्षा लांबा ने खूबसूरत पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रूबी जेम्स व प्रभा गुप्ता ने काव्य पाठ किया। एकेडमी निदेशक एडवोकेट नूपुर गुप्ता ने गजल “रंग पैराहन का खुशबू जुल्फ लहराने का नाम, मौसमे गुल है तुम्हारे बाम पे आने का नाम” को बेहद सुरीले अंदाज में प्रस्तुत किया।


नूपुर डांस अकैडमी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें निदेशक नूपुर गुप्ता, इंजीनियर प्रमुख नृत्य निदेशक आराध्य कुमार की शपथ ग्रहण की। मंजरी सक्सेना, बाला गोयल, शिप्रा नरगास, एकता गुप्ता, राखी वर्मा, रीता जोरावर, रक्षा लांबा, श्रद्धा थपलियाल, रूबी जेम्स व प्रभा गुप्ता ने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों की शपथ ग्रहण की। उन सब ने अपने दायित्व का पूरी निष्ठा व कर्तव्य परायणता से निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अकादमी की निदेशक नूपुर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत रितु को ऋतुराज के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस सुंदर सुहावनी ऋतु में धरा फूल की भांति खिल उठती है। इस ऋतू में सबके तन व मन प्रफुल्लित हो जाते हैं। सारा वातावरण सुगंधित व सौम्य हो जाता है। इसी दिन सरस्वती पूजा कर विद्या ज्ञान की देवी मां शारदा को नमन किया जाता है जिससे वह हमें सुबुद्धि दें और हमारा जीवन सुंदर व सफल बन सके। कई राज्यों में इसी दिन बच्चों का पठन पाठन आरंभ किया जाता है। बसंत पंचमी का उत्सव ना सिर्फ भारत के सभी प्रदेशों में बल्कि बांग्लादेश आदि जैसे देश में भी बड़ी धूम धाम एवं श्रद्धा से मनाया जाता है।
शिप्रा नरगास ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, मिंटू गुप्ता, बबीता गुप्ता, नीतू अग्रवाल, वंदना गुप्ता, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment