उत्तराखंड

भाजपा नेत्री आशा कोठारी ने डोईवाला में सब रजिस्टार ऑफिस खोलने की मांग उठाई

IMG 20210216 WA0010 e1613480552523
Written by Subodh Bhatt

डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री आशा कोठारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर डोईवाला तहसील में सब रजिस्टार ऑफिस खोले जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य कराए गए हैं। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि डोईवाला क्षेत्र के व्यक्तियों को अपनी जमीन से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए देहरादून जाना पड़ता है। वही जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए ऋषिकेश व देहरादून जाना पड़ता है। जिसमें उनके समय व धन की बर्बादी भी होती है। इतना ही नहीं क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को इससे कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से डोईवाला तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय खोले जाने की मांग उठाई। जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। वही सब रजिस्टार कार्यालय खुलने से क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा। भाजपा नेत्री आशा कोठारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दिशा में कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला मंत्री व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी भी उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment