उत्तराखंड सामाजिक

पुलिस द्वारा गाँवों में चैपाल लगाकर चलाया जागरूकता अभियान

chamoli
Written by Subodh Bhatt

c1c2

चमोली, 17 जनवरी, 2021। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को जनपद के दुरस्थ गांवों में जाकर पुलिस चैपाल लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है इसी क्रम में 17 जनवरी को जनपद पुलिस द्वारा ग्राम- मुनियाली, ग्राम- देवर,ग्राम- रामणा तल्ला, ग्राम- झिंगौर, ग्राम- घिंघराण, रवि ग्राम आदि गाँवों में पुलिस चैपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करने (सामाजिक दूरी अपनाने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने) संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी,साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओध्कन्या भ्रूण हत्याध् सोशल मीडिया फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, साईबर अपराध, ऑनलाइन ठगी से सम्बन्धित जानकारी एवं सुझाव, नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने घरेलू हिंसा, यातायात नियमों का पालन, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध, मानव तस्करी आदि महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को जागरूकता पम्पलेट एवं मास्क वितरित किये गए।
पुलिस चैपाल में उक्त सभी गांवों के ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया सभी के द्वारा कोरोना नियमों के तहत सामाजिक दूरी का पालन किया गया व मास्क पहने गये।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment