उत्तराखंड सामाजिक

दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी जीत सिंह बर्तवाल जी के निधन पर शोकसभा: यूकेडी

UKD
Written by Subodh Bhatt

देहरादून, 15 जनवरी, 2021। उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा विगत दो दिन पहले एक दुर्घटना में राज्य आंदोलनकारी जीत सिंह बर्तवाल जी के निधन पर पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में शोकसभा करके प्रार्थना की। इस अवसर पर सुनील ध्यानी ने कहा जीत सिंह बर्तवाल एक सरल स्वभाव के थे।राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर नगर गोली कांड में घायल हुये थे। शिक्षा विभाग से सेवानिर्वत हुये थे।
स्व०श्री जीत सिंह बर्तवाल जी के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, प्रताप कुँवर,अशोक नेगी,राकेन्द्र प्रधान, बिजेंद्र रावत,समीर मुंडेपी,शकुंतला रावत,प्रमिला रावत,मिनांक्षी घिल्डियाल, किरन शाह,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली,अभिषेक बहुगुणा, गणेश काला बिजेंद्र रावत आदि थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment