उत्तराखंड सामाजिक स्वास्थ्य

राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग में रेड अलर्ट

1610428462364
Written by Subodh Bhatt

*राज्य में सात सौ से ज्यादा पक्षियों की मौत*

देहरादून। बर्ड फ्लू को लेकर राज्य में वन विभाग को रेड अलर्ट कर दिया गया है। वन मंत्री हा हरक सिंह ने बताया कि लगातार पक्षियों की मौत के कारण विभाग में रेड अलर्ट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में राज्य भर में जिस तरह सात सौ से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है उसे देखते हुए रेड अलर्ट कर दिया है। विभाग को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सभी जिला मुख्यालयों के डीएफओ को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल और मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ को मंडल का नोडल अफसर बनाया गया है। वहीं एपीसीसीएफ प्रशासन कपिल लाल को राज्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है। चीफ गढ़वाल व कुमाऊ को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना शाम को छह बजे सारे डिवीजनों में मृत पक्षियों की सूचनाओं की रिपोर्ट बन मुख्यालय और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को देंगे। विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दे दिये गए हैं। 

उन्होंने कहा कि कोई मृत पक्षी मिलने पर लोग उसे ना छुये और न ही उसे हटाए। बल्कि विभाग को सूचित करें। 

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment