भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पापा बन गए। उनके घर पर बेटी ने जन्म लिया है। रविवार को विराट कोहली की पत्नी अनुशष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया। पिछले कई दिनों से लोगों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर पर लक्ष्मी रूपी बेटी ने जन्म लिया है। बेटी के आते ही घर में खुशी का माहौल कायम हो गया है। विराट कोहली और अनुशष्का शर्मा के सोशल मीडिया में बधाई देते हुए नजर आ रहे है।