उत्तराखंड सामाजिक

कोविड-19 के चलते सादगी से मनाया जायेगा गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाशपर्व

IMG 20210109 WA0004
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 9 जनवरी, 2021 । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में आयोजित गुरुद्वारों एवं जत्थेबंदियों की आम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का 354 वां पावन प्रकाश पर्व कोविड -19 के चलते सादगी पूर्वक रेस कोर्स के खुले मैदान में न मना कर गुरद्वारों में ही सीमित संख्या में ही मनाया जाएगा l

कार्यक्रम की आरम्भता मूल मंत्र के पाठ से हुई, महासचिव गुलज़ार सिंह ने आये हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए एजेंडे की रुपरेखा बताई कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 20 जनवरी 2021 को सरकार की गाइड्स लाइन्स के अनुसार सादगी पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया जायगा l जहां सभी गुरुद्वारे अपने अपने एरिया में गुरुपर्व मनाएंगे वहीं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास, सुभाष रोड़ पर कथा कीर्तन का आयोजन प्रात: 4.30 से दोपहर 3.0 बजे तक मनाएगी l
रेसकोर्स के प्रधान बलबीर सिंह साहनी ने नई कमेटी को वधाई देते हुए पूर्ण सहयोग देने की बात कही, इस अवसर पर कृपाल सिंह चावला, पटेल नगर के महासचिव जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह भसीन, देविंदर सिंह, बीबी हरजिंदर कौर, प्रधान गुरुद्वारा, गाँधी ग्राम एवं दून इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन,, देविंदर सिंह मान ने भी अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि गुरद्वारा साहिब की नई बनी मॉर्डन किचन एवं तीनों हाल बहुत सुंदर हैं l देविंदर सिंह भसीन ने सभी गुरुद्वारा प्रबंधको से अनुरोध किया कि अपने गुरुद्वारों में जल्दी भोग डाल कर गुरुद्वारा नानक निवास पहुंचने की कृपा करें l
इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन,, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह,देविंदर सिंह मान बलबीर सिंह साहनी, जगजीत सिंह, गुरविंदर पाल सिंह सेठी, देविंदर सिंह भसीन, बीबी हरजिंदर कौर, कृपाल सिंह देविंदर सिंह बिन्द्रा, बलदीप सिंह, दलबीर सिंह कलेर, इंदरजीत सिंह, उज्ज्वल सिंह, हरभजन सिंह आनन्द, रछपाल सिंह, ए एस ऋषि, मक्खन सिंह, गुरमीत सिंह आदि उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment