उत्तराखंड सामाजिक

सीआईटीयू ने श्रमिकों की समस्याओं पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन पे्रषित किया

CITU
Written by Subodh Bhatt

देहरादून 8 जनवरी 2021
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने श्रमिकों की समस्या पर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को10 सूत्रीय मांगपत्र दिया ।ज्ञापन में सभी चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने , तीनो कृषि कानूनों को निरस्त करने ,बिजली बिल वापस लेने, नीजिकरण पर रोक लगाने , सभी गैर आयकर दाताओं के खाते में 7500 रूपये जमा करने ,सभी जरूरत मन्दों को 10 किलो प्रति व्यक्ति राशन देने कम से कम 700 रूपये मजदूरी तथा मनरेगा के तहत 200 दिनो का रोजगार कानून के तहत रोजगार ,एनपीएस खत्म करने तथा पुरानी पेन्शन लागू करने.,सभी को सामाजिक सुरक्षा देने., सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं देना आदि। मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से जलूस निकाला जलूस राजपुर रोड से घण्टा घर , दर्शन लाल चौक, दून चिकित्सालय से होते हुए जिला मुख्यालय पहुँचा तथा सिटीमजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र नेगी , जिला महामंत्री लेखराज , अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , ने सभा को सम्भोधित किया इस अवसर पर भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल , मामचंद , मामराज , आशा यूनियन से शिवा दुबे आंगनवाड़ी यूनियन से रजनी गुलेरिया स्कूल कर्मचारी यूनियन से नरेंद्र सिंह ,देवराज , अनंत आकाश , नीलम , नवीन तोमर , शेर सिंह , SFI से नितिन मलेठा , हिमांसू चौहान , शैलेन्द्र पवार , सुरेंद्र सिंह रावत , सुनीता चौहान लोकेश, मनोरमा, नीरज यादव , दुर्गा देवी, पूजा मौर्या , शीला रावत , ममता , कल्पेश्वरी , अनीता भट्ट , सुधा , सुनीता पाल सतीस धौलाखण्डी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment