उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में गढ़वाल कुमाऊँ वारियर्स, उत्तराखंड के बी के सावंत ने बताया कि उत्तराखंड के हर जिले से इस संगठन एक लाख लोगों को जोड़ेंगे उसके उपरान्त कोशिश रहेगी अपने संगठन के माध्यम से जिलों गाँवों तक पहुँचे। सामाजिक विकास की दृष्टि पिछड़े इन गाँवों गोद लेने के बाद हम गाँवों शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी सड़क रास्ते खेती संस्कृति खेलों लेकर व्यापक पैमाने काम करेंगे तथा साथ युवाओं नशे के खिलाफ निर्णायक मुहिम गाँवों को गोद लेने की हमारे संगठन एक अपनी प्रक्रिया होगी, जैसे कि गाँव की आबादी पलायन कर चुके लोगों आबादी अपने गाँव पलायन कर चुके लोगों को हम कैसे उन्हें उनके गाँव से जोड़े। इसको लेकर हमारे पास काफी लोगों के सुझाव आयें जिन पर हम काम कर रहे हैं। हमारा संगठन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा राज्य से बाहर रह रहे लोगों के साथ साथ देश से बाहर राज्य के लोगों को भी हमारे इस संगठन में जोड़ेंगे। जैसे कि सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षा, कानूनी, न्याय से जुड़े लोग, व्यापारी, मीडिया, खेलों, सिनेमा, संगीत जगत से जुड़े हुये लोग हमारे साथ साथ हमारी युवा पीढ़ी के भी आदर्श है।