Uncategorized

सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Written by admin

सेंसेक्स रिकॉर्ड 

हर्षिता टाइम्स।

घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने पहली बार 64 हजार अंक के स्तर को पार किया। निफ्टी भी पहली बार 19 हजार के अंक के ऊपर तक पहुंचा।

हालांकि, आखिरी वक्त में हुई मुनाफावसूली से इन दोनों सूचकांकों ने आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद होने का भी नया रिकॉर्ड बना डाला। बाजार में आई इस तेजी के कारण निवेशकों को करीब 2.09 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान पावर कैपिटल गुड्स और सर्विस सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी का रुख बना रहा। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल, मेटल, कमोडिटी, ऑयल एंड गैस तथा ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में भी तेजी का रुख बना रहा। आज ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0,73 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार का अंत किया। बाजार में आई तेजी के कारण-स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 294.22 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 292.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों “को आज के कारोबार से करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया। आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,628 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,790 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,707 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 131 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में 2,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,013 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,041 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से. 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स आज 285.75 अंक की बढ़त के तेजी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए साथ 63,701.78 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान शेयर बाजार ऊपरी स्तर से करीब डेढ़ सौ अंक नीचे तक फिसला, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने तेजी से ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया। दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक पहली बार 64 हजार अंक के स्तर को पार करके 634.41 अंक की तेजी के साथ आज तक के सर्वोच्च स्तर 64,050.44 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के कारण बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 499.39 अंक की मजबूती के साथ 63,915.42 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 90.75 अंक की तेजी के साथ ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 18,908.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली झटकों का सामना करने के बाद सुबह 10:30 बजे के बाद इस सूचकांक ने भी खरीदारी के सपोर्ट से कुलांचे भरना शुरू कर दिया। लगातार हो रही खरीदारी के कारण दोपहर 2 बजे के कुछ देर बाद ये सूचकांक ऊंचाई का नया इतिहास बनाते हुए 193.85 अंक की बढ़त के साथ 19,011.25 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, इस स्तर पर पहुंचने के बाद आखिरी 1 घंटे के कारोबार में हुई बिकवाली के वजह से निफ्टी 19 हजार अंक के स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 154.70 अंक की तेजी के साथ 18,972.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 5.15 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 5.03 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.74 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.36 प्रतिशत और बजाज ऑटो 2.13 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 2.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.04 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 0.54 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.53 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

About the author

admin

Leave a Comment