उत्तराखंड हादसा

कांवड़िये को स्नान के दौरान आया मिर्गी का दौरा

कांवड़िये
Written by admin

कांवड़िये

हर्षिता टाइम्स।

Ad

Ad

देहरादून 8 जुलाई। जनपद पौड़ी गढ़वाल में श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक भोले को स्नान के समय मिर्गी का दौरा पड़ गया जिस कारण वह पानी में डूबने लगा।

Ad

Ad

घाट पर मौजूद SDRF के जाबांज़ जवानों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उसे सकुशल बचाया और आवश्यक प्राथमिक उपचार भी दिया गया। बाद उपचार अब उक्त भोला पूर्णतः स्वस्थ महसूस कर रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ हरियाणा से जल लेने के लिये देवभूमि आये हुए है।

कांवड़िये का विवरण

विजय कुमार पुत्र श्री पाला राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जाखन फातिया बाद हरियाणा

SDRF रेस्क्यू टीम

1) हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश

2) आरक्षी संदीप सिंह

3) आरक्षी नीरज खंडूरी

4) आरक्षी संदीप सिंह

5) आरक्षी रविन्द्र

About the author

admin

Leave a Comment