स्वास्थ्य

फिजियोथैरेपी छात्र-छात्राओं हेतु श्री मंहत इन्दिरेश अस्पताल में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Shri Manhat Indiresh Hospital
Written by admin

Shri Manhat Indiresh Hospital

देहरादून । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के आशीष व मार्गदर्शन से फिजियोथैरेपी विभाग, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय “स्ट्रोक पुुर्नवास दृष्टिकोण और एनडीटी/बीबाथ दृष्टिकोण व्यावहारिक कार्यशाला“ का आयोजन किया गया।

Shri Manhat Indiresh Hospital :- कार्यशाला के मुख्य अतिथि न्यूरोलॉजी विभाग, एम्स, नई दिल्ली व प्रमाणित एनडीटी प्रैक्टीशनर को आई.बी.आई.टी.ए. ने प्रतिभागी युवा फिजियोथैरेपी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

Shri Manhat Indiresh Hospital का विशेष सहयोग रहा :-

कार्यशाला को सफल बनाने में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ. प्रो. अजय कुमार खण्डूड़ी, समन्वयक डॉ. आर.पी. सिंह, एस.जी.आर.आर. आई.एम.एण्ड एच.एस. के प्राचार्य डॉ. प्रो. आर.के. वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रेरक मित्तल,

चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय पण्डिता, चिकित्साधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी, डीन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ सांइसेज व कार्यक्रम संयोजक, डॉ. प्रो. कीर्ती सिंह, विभागाध्यक्ष, फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. बरखा खुराना, प्रो. फिजियोथैरेपी विभाग व कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. नीरज कुमार, डॉ.विकास पटेल (फिजीकल मेडिसिन व पुर्नवास)व फिजियोथैरेपीस्टांे डॉ. अनीरबान पात्रा,डॉ. शारदा शर्मा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. शमां परवीन, डॉ सुरभि, डॉ. तब्बसुम, डॉ. आकांक्षा, डॉ रेनू, डॉ चौतन्य व डॉ. जय देव का विशेष सहयोग रहा।

About the author

admin

Leave a Comment