खेल

8 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘Red Run’’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन

Red Run
Written by admin
Red Run
 
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एच0आई0वी0/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विशय पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘Red Run’’ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 06ः30 बजे से किया गया।
 
मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ0 अजय कुमार, अपर परियोजना निदेशक, यूसैक्स एवं राजेश मंमगाईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया।
 
 
मैराथन प्रतियोगिता ब्रह्मकमल चौक (राजपुर रोड), कैनाल रोड, एच0पी0 पेट्रोल पम्प, एन0आई0ई0पी0वी0डी0, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दरबाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चौक पर समाप्त की गयी।
 
‘‘Red Run’’ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र प्रियांशु, आदर्श यादव, मयंक राठौर, अभिषेक कुमार, अभय कुमार एवं चिराग चौहान द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान प्राप्त किया गया।
 
महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सोनिया, अमीषा, गौरी, अंजली, तनुश्री चौहान एवं सपना यादव द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान प्राप्त किया गया।
 
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम स्थान के महिला एवं पुरूश विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।
 

Red Run प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को दिया जाएगा नगद पुरूस्कार

 
 
राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।
 
मैराथन प्रतियोगिता में राजेष मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, लोकेष, एथलेटिक्स कोच, अवतार सिंह, एथलेटिक्स कोच, देहरादून अखिलेष कोठारी, एथलेटिक्स कोच, बी0एम0 रावत, बॉक्सिंग कोच, रविन्द्र मेहता, बेस बॉल कोच, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सहयोगी टी0आई0 एन0जी0ओ0 के प्रतिनीधि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment