उत्तराखंड ख़बरसार

Poultry Valley Cooperative संघ के प्रबंध निदेशक बने आनंद एडी शुक्ल

आनंद ए.डी. शुक्ल
Written by admin

Poultry Valley Cooperative

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। आनंद ए.डी. शुक्ल प्रबंध निदेशक साइलेज फेडरेशन के पद पर मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को सफलतम करने के पश्चात मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी। वर्तमान में प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन, राज्य समेकित शहरी विकास परियोजना निदेशक, प्रबंध निदेशक साइलेज फेडरेशन के पद पर तैनात है।

Poultry Valley Cooperative


पोल्ट्री वैली सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक बने आनंद एडी शुक्ल के कार्यालय आदेश

सरकार पोल्ट्री किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से जुटी हुई है अभी उत्तराखंड में मुर्गियां ( चूजे) पशुपालन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आगे फेडरेशन स्वयं ही चूजों का उत्पादन करेगा। सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर पोल्ट्री किसानों को सहायता दी जाए, ताकि उनकी आमदनी दोगुनी हो और पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रुक सके।

उत्तराखंड में वर्तमान में सभी जनपदों में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत किसानों को उनकी मवेशियों के लिए सब्सिडी रेट पर पौष्टिक साइलेज उपलब्ध कराया जाता है। श्री शुक्ल के द्वारा मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात अब उन्हें प्रबंध निदेशक पोल्ट्री वैली सहकारी संघ की नई जिम्मेदारी दी गई है

उत्तराखंड में पोल्ट्री वैली की स्थापना का कांसेप्ट आनंद एडी शुक्ल की दूरदर्शी सोच है। उनके द्वारा ही इस पूरी योजना का रोड मैप का पूरा खाका तैयार किया गया है। जिसके फलस्वरूप आज पूरे गढ़वाल मंडल में यह योजना शुरू हो गई है और कुमाऊं मंडल में योजना का कार्य युद्ध स्तर पर है।

सहकारिता और पशुपालन विभाग के द्वारा मिलकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पोल्ट्री वैली योजना की पहल की है। नवनियुक्त प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि इस योजना के लिए परियोजना अवधि वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 के लिए 5000 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है।

 

 

About the author

admin

Leave a Comment