राजनीति

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने जिलों और वार्डों मे नियुक्त किए प्रभारी

Spread the love

Nationalist Regional Party appointed in-charge :-

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कुछ जिलों और वार्डों में निकाय प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। प्रेस को जारी एक सूची में टिहरी देहरादून पौड़ी आदि जिलों में निकाय चुनाव प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा देहरादून की कुछ वार्डों में भी निकाय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने कहा कि जल्दी ही अन्य जिलो में भी निकाय चुनाव प्रभारी की तैनाती कर दी जाएगी।

श्री पंत ने कहा कि पार्टी पूरे दम खम से निकाय चुनाव में प्रत्याशी लड़ाने जा रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने खुद टिहरी जिले के निकाय प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली है तो वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने सांगठनिक जनपद परवादून के निकाय चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी ली है।

Nationalist Regional Party appointed in-charge Nationalist Regional Party appointed in-charge

 

 

 

 

 

 

 

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पेंट के हस्ताक्षर से निकाय चुनाव 2024 हेतु निम्नलिखित पद प्रभार की घोषणा की गई है।

शिव प्रसाद सेमवाल (निकाय प्रभारी जिला टिहरी)

राजेंद्र पन्त (निकाय प्रभारी जिला चम्पावत)

सुलोचना ईष्टवाल( निकाय प्रभारी जिला पौड़ी)

संजय डोभाल (निकाय प्रभारी स. जिला परवादून/ ऋषिकेश)

आशीष उनियाल (निकाय प्रभारी जिला हरिद्वार)

प्रमोद डोभाल (निकाय चुनाव प्रभारी डोईवाला विधानसभा)

जितेन्द्र थपलियाल (निकाय चुनाव प्रभारी नगर पंचायत घनसाली)

गोविंद सिंह अधिकारी (वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 13 देहरादून महानगर)

प्रवीण कुमार (वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 60)

सुरेश पाल वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 66

सत्येंद्र कुमार शर्मा वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 66

पदमा रौतेला संपर्क प्रभाग प्रभारी निकाय चुनाव

यशोदा रावत वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 61

विनोद कोठियाल वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 7 नगर पालिका डोईवाला

सुमित थपलियाल वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 84

जगदीश सेमवाल वार्ड अध्यक्ष वार्ड नंबर 85

दयाराम मनोरी वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 99

मोहिनी चौधरी वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 63

मंजू रावत वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 97

रेखा प्रजापति वार्ड प्रभारी वार्ड नंबर 13 डोईवाला नगर पालिका।

बैठक की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत, प्रदेश महासचिव बलवीर नेगी की उपस्थिति में हुई एवं निकाय चुनाव के तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Nationalist Regional Party बैठक में संजय तितोरिया, भरत सिंह राणा, कमल राणा, रजनी मिश्रा, जेपी भट्ट, बीपी नौटियाल, कलम सिंह रावत, मोहिनी देवी, उज्जवल नायक, अंजू, गुलाब सिंह रावत, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, शांति चौहान, रंजना नेगी,शांति चौहान, राधेश्याम सहित कोर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *