Khadi becomes global brand
देहरादून। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज रेसकोर्स स्थित गुरु नानक पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर खेल मैदान में राज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ देहरादून राजपुर रोड विधानसभा सीट से विधायक खजान दास भी उपस्थित रहे।
Khadi becomes global brand :- इस दौरान केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी ने खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की ग्लोबल ब्रांडिंग की है। पिछले 9 वर्षों में ‘नए भारत की नई खादी’ ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई दिशा दी है। जिसके परिणामस्वरूप इस कालखंड में खादी उत्पादों की बिक्री में चार गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। खादी के उत्पादन और बिक्री बढ़ने से ग्रामीण भारत के कारीगर आर्थिक रूप से समृद्ध हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कारीगरों की पारिश्रमिक में भी पिछले 9 वर्षों में 233 फीसदी से अधिक की वृद्धि ने कारीगरों को खादी का काम करने के लिए आकर्षित किया है। उत्तराखंड में खादी की 40 संस्थाएं कार्यरत हैं। इसके माध्यम से यहां पर लगभग 11000 से अधिक खादी कारीगरों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
इसी तरह से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड में पिछले 3 वर्षों में 5888 नई इकाइयां स्थापित की गई। जिसमें 47,104 नए रोजगारों का सृजन हुआ है। पीएमईजीपी की तरह उत्तराखंड में पिछले 3 वर्षों में 131.52 करोड रुपए की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण भारत सरकार ने किया है।
Khadi becomes global brand :-
मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। जबकि इस दौरान 9.50 लाख से अधिक नए रोजगार का सृजन हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रयासों से कारीगरों को आधुनिक ट्रेनिंग और टूलकिट प्रदान किया जा रहा है।
Khadi becomes global brand कुम्हारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया :-
केवीआईसी ग्रामीण कारीगरों को आधुनिक बनाने के साथ-साथ ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत केवीआईसी ने अभी तक 27000 से अधिक कुम्हार भाइयों और बहनों को विद्युत चालित चॉक का वितरण किया है। जिससे एक लाख से अधिक कुम्हारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
इसी योजना के तहत 6000 से अधिक टूल किट और मशीनरी का वितरण भी किया गया है जबकि हनी मिशन योजना के तहत अब तक 20000 लाभार्थियों को 2 लाख से अधिक हनी बी बॉक्स और बी कॉलोनी का वितरण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में पिछले तीन वर्षों में 1100 मधुमक्खी बॉक्सो का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कुमार ने उत्तराखंड के ग्रामीण कारीगरों को आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान से जोड़ने के लिए ग्राम उद्योग विकास योजना के अंतर्गत 700 मशीनरी और टूल किट का वितरण भी किया।
Khadi becomes global brand :- वितरण कार्यक्रम के दौरान कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत 80 कुम्हारों को विद्युत चालित चॉक, 50 मधुमक्खी पालकों को 500 मधुमक्खी बक्से, 50 कारीगरों को फुटवियर रिपेयरिंग टूल किट, 20 प्लंबरों और 20 इलेक्ट्रीशियनों को टूलकिट, 20 कारीगरों को फल प्रशोधन मशीनरी और टूलकिट तथा 10 पेपर प्लेट पर दोना-पत्तल मशीनरी और टूलकिट वितरित किया गया।
रेसकोर्स में आयोजित इस राज्य स्तरीय खादी प्रदर्शनी में बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के लगभग 72 स्टॉल लगे हैं। इन सभी स्टॉलों पर खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह प्रदर्शनी 19 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर राज्य निदेशक संजीव राय, सहायक निदेशक प्रथम बी.एस. कंडारी, सहायक निदेशक द्वितीय के.एस. मलिक और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मध्य क्षेत्र यशपाल सिंह सहित खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि खादी कार्यकर्ता और कारीगर ग्राम उद्योग विकास योजना के लाभार्थियों समेत बैंक प्रतिनिधि केवाईसी आदि मौजूद रहे।