स्वास्थ्य

धस्माना ने किया गड़ी में कैंट बोर्ड अस्पताल का विधिवत उद्घाटन

Spread the love

Formal inauguration of Cantt Board Hospital

देहरादून : एस के मेमोरियल अस्पताल द्वारा कैंट बोर्ड के साथ पीपीपी मोड में तैयार किए गए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विधिवत शुभारंभ रिबन काट कर व अस्पताल में आयोजित मुफ्त चकित्सा जांच शिविर में मरीजों की जांच प्रक्रिया को शुरू करवा कर किया।

डाक्टर सिद्धार्थ खन्ना ने श्री धस्माना को बताया कि कैंट अस्पताल स्त्री एवं प्रसूति,त्वचा रोग,बाल रोग,हड्डी, दंत चिकित्सा, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी, शल्य चिकित्सा, डायलिसिस, आई सी यू, मेडिसिन विभाग पूर्णतया कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों, ई सी एच एस कार्ड धारकों व ई एस आई के मरीजों का उच्चार मान्य है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में दस आई सी यू बैड और एक नैनो आई सी यू बैड की व्यवस्था है। उन्होंने श्री धस्माना को पूरे अस्पताल के सभी विभागों और ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण करवाया।

Formal inauguration of Cantt Board Hospital

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धस्माना ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे यह कामना करते हैं कि अगर कोई भी बीमार इस अस्पताल में आए तो वह स्वस्थ हो कर जाए। उन्होंने कहा कि पूरे गढ़ी डाकरा , गजियावाला, बीरपुर घंघोड़ा, नया गांव जोहड़ी से लेकर मसूरी तक यह एक मात्र ऐसा निजी प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा सरकारी अस्पताल है जहां आयुष्मान व ई सी एच एस और ई एस आई की सुविधा है जिससे इस क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं और चकित्सा का लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव पिया थापा, स्वपोषित निजी कालेजों की ऐसोशियेशन के अध्यक्ष डाक्टर सुनील अग्रवाल, वारियर डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, अस्पताल के प्रबंधक भूषण,जन संपर्क अधिकारी शाकिर, डाक्टर खुशबू खन्ना, डाक्टर अल्का, डाक्टर अजय कुमार, डाक्टर राहुल वसिष्ठ , डाक्टर आसिया अफसर और डाक्टर मनीषा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *