उत्तराखंड हादसा

भाऊवाला क्षेत्र सुंदरबन के पास लगभग 35 झुग्गी झोपड़ी जली, पुलिस व फायर ब्रिगेड ने किया सकुशल रेस्क्यू

fire in slum
Written by Subodh Bhatt

fire in slum

सेलाकुई। आज थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि भाऊवाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़िया में अचानक से आग लग गई है जिससे सम्भवतः कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया।

fire in slum

पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकल गया। मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

fire in slum

मौके पर आग से लगभग 30 से 35 झोपड़ियां जल गई है तथा अन्दर रखा. सामान भी जल गया है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के नेतृत्व में थाना सेलाकुई तथा फायर ब्रिगेड़ सेलाकुई की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment