धार्मिक

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दून वैली व्यापार मंडल द्वारा 108 ब्राह्मणों द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवम् हवन किया जाएगा

Doon Valley Board of Trade
Written by admin

Doon Valley Board of Trade

देहरादून। रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भीइस खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी चल रही है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रामलला की भव्य मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा पर देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन पल्टन बाजार के मिशन स्कूल में सुबह से 108 ब्राह्मणों द्वारा सुंदर कांड का पाठ एवम् हवन किया जाएगा।

Doon Valley Board of Trade के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तब व्यापार मंडल द्वारा बनाए गए भव्य राम मंदिर की प्रस्तुति पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की जाएगी।

Doon Valley Board of Trade प्राण प्रतिष्ठा को सभी व्यापारियों को दो स्क्रीन लगाकर लाइव दिखाया जाएगा :-

इसके साथ ही अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को सभी व्यापारियों को दो स्क्रीन लगाकर लाइव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में रामायण का मंचन, सांस्कृतिक और लाइव भजन भी दिखाया जायेगा। इसके उपरांत व्यापारियों के सहयोग से शुद्ध देसी घी में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Doon Valley Board of Trade :- इस अवसर पर दून व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, महासचिव पंकज डीडान, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव विजय नागपाल आदि उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment