ख़बरसार

सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा अग्र समाज – संजय गुप्ता

WhatsApp Image 2021 10 17 at 6.08.50 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून: उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह तथा दीपावली मिलन समारोह आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अग्र समाज सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहा है। अग्र समाज की भूमिका समाज में राष्ट्रवादी चिंतन की रही है अग्र समाज का चिंतन और सोच राष्ट्र के प्रति निष्ठा समर्पण और मानव मात्र की सेवा करने से है। उन्होंने कहा अग्रसमाज के प्रेरक जो कि भगवान श्री राम के वंशज हैं ऐसे ही महाराज द्वारा समाज को उत्थान हेतु प्रत्येक परिवार से एक ईट और ₹1 रुपया सहयोग प्रदान कर सभी को सक्षम बनाने का संदेश दिया गया।

WhatsApp Image 2021 10 17 at 6.08.48 PM
उन्होंने कहा कि वहां बड़ा कष्ट होता है जहां अपने ही बंधुओं की बिना किसी कारण या स्वार्थवश मदद करने के बजाय टांग खींचने का काम करते हैं। आज हमें राजनीति हो सामाजिक धार्मिक क्षेत्र हो सभी में परस्पर समन्वय स्थापित कर अपने समाज को संगठित करने का कार्य अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में पधारे गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा सामाजिक कार्य में सदैव आगे हैं लेकिन कष्ट होता है समाज को जनता की आवश्यकता हो वहां पर हमारे आनुपातिक दृष्टिकोण से उपस्थित हो पाते हैं जिसका परिणाम समाज के स्थान पर पड़ता है। श्री सिंघल ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि जब हमारी उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा अगरसैन जयंती और दीपावली मिलन समारोह जैसे पारिवारिक आयोजन किये जाते हैं। समारोह में संजय कुमार विधायक एवं कृष्ण कुमार सिंघल अध्यक्ष संरक्षक एमसी गुप्ता, संस्था अध्यक्ष नरेश मित्तल, एडवोकेट,महासचिव पीडी गुप्ता, संगठन सचिव योगेश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।
समारोह में अनिता गर्ग, सीमा अग्रवाल तथा नीलू गुप्ता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरी अग्रवाल, अनन्या,वैष्णवी, युक्ति,निशाना बंसल, लावण्या मित्तल, मिहिका, श्रेयश्री, श्रेष्ठा, परिधी, अनन्या,यशी, लिया अग्रवाल और आदि जैन ने लोकगीत पर मनोहारी नृत्यों प्रस्तुत कर रोचक माहौल बना दिया। अतिथियों द्वारा सभी बाल कलाकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को संस्था संरक्षक एम सी गुप्ता, महासचिव पी डी गुप्ता द्वारा भी सम्बोधित किया गया। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment