स्वास्थ्य

एम्स के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि

AIIMS is touching heights of medical education
Written by Subodh Bhatt

AIIMS Medical Degree

एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले दीक्षांत समरोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 अप्रैल को आयोजित हो रहे इस समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी। समारोह में मेडिकल के 598 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जबकि टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 स्वर्ण पदकों सहित कुल 16 पदकों से नवाजा जाएगा।

AIIMS Medical Degree :- एम्स ऋषिकेश का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा। भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। जबकि सूबे के राज्यपाल ले. जर्नल गुरमीत सिंह और भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

रविवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉक्टर )मीनू सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और संबन्धित अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संस्थान में दीक्षांत समारोह का यह चौथा आयोजन है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 3 नवम्बर -2018, 14 मार्च -2020 और 13 जुलाई- 2023 को एम्स में तीन बार दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

AIIMS Medical Degree : कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समरोह में 598 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी। उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 टॉपरों का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। इनमें से कुछ टॉपर एक से अधिक गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे। यह समारोह मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से संस्थान के मुख्य ऑडिटोरियम में शुरू होगा।

प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की टीमें बनाकर उन्हें सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment