उत्तराखंड

Big News : ट्रिपल मर्डर, पुलिस जांच में जुटी

1 1
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे युवक ने एक ही परिवार के तीन लोगों गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। वहीं मृतकों का नाम हेमंती देवी, रामादेवी और मायादेवी है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। ट्रिपल मर्डर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। राजस्व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली प्रभारी गंगोलीहाट मंगल सिंह नेगी का कहना है कि आरोपी फरार चल रहा है. मामला राजस्व क्षेत्र का है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई कर रही है। आरोपी घटना का अंजाम सुबह 5ः00 बजे देने के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि सुबह पारिवारिक विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment