उत्तराखंड

तास के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाने वाले 6 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 1 मई। जनपद मे अपराधो की रोकथाम हेतु सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी सदर के निकट प्रयवेक्षण मे कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी द्वारा अगल-अलग पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज शर्मा ट्राँसपोर्ट के पीछे खाली ग्राउण्ड भूडपुर थाना पटेलनगर क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर 52 तास के पत्तो से जुआ खेलकर हार जीत की बाजी लगाने वाले 06 व्यक्तियों जब्बार , विनोद ,रघुवीर, राहुल कौशिक, आशाराम, व अमजद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियो के कब्जे से मौके पर ₹29,300/- (उन्नतीस हजार तीन सौ रूपये ) मय 52 पत्ते तास के बरामद किये गये ,अभियुक्त गणो के विरूद थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 217/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment