उत्तराखंड ख़बरसार

कहां जाओगे बांके बिहारी…होली होगी हमारी तुम्हारी…

WhatsApp Image 2023 03 05 at 7.08.26 PM e1678024604914
Written by Subodh Bhatt
  • मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड ओर से होली मिलन समारोह आयोजित
  • कुमाऊं की खड़ी होली ने किया झूमने पर मजबूर

देहरादून। मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्षा उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉक्टर सीता खन्ना मौजूद रही।
इस मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति होली के महत्व को दर्शाते हुए उन्होंने कुमाऊं की खड़ी होली प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद सभी को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी होलियार प्रेस क्लब के गेट से ही होगी गाते हुए सभागार में पहुंचे जिसे देखकर हर कोई खड़े होकर उनका स्वागत करने पर मजबूर हो गया और नाचने पर मजबूर हो गया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी मनवीर सिंह चौहान , अध्यक्ष उत्तरांचल प्रेस क्लब अजय राणा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्ष जनसेवा मंत्र साधना जयराज, समन्वय फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अनिल मारवा , पार्षद अभिषेक पार्षद , पार्षद मोंटी कोहली, महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक महिला मोर्चा यास्मीन आलम खान , दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसन एवं समाजसेवी अभिनव थापर ने अपने अपने विचार व्यक्त एवं सभी को मोमेंटो देकर मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड के महासचिव कुंवर राज अस्थाना द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल उपाध्यक्ष डॉ प्रेम कश्यप महासचिव राजस्थान कोषाध्यक्ष पीके जैन सचिव राजीव वर्मा सचिव वासु सचिव समरजीत सिंह राजा डोगरा सुदेश शर्मा प्रश्न लखेरा अरविंद गुप्ता वैभव गोयल मोनिका डबराल पूनम आर्य देहरादून जिला चैप्टर के उपाध्यक्ष एसपी सिंह, प्रिया गुलाटी आदि मौजूद रहे

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment