उत्तराखंड ख़बरसार

केंद्र सरकार का बजट दिशाहीन : धस्माना

SIT
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज केंद्र की मोदी2 सरकार के अंतिम पूर्ण बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दिशाहीन व जनसरोकारों की उपेक्षा वाला बजट करार दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि बजट में महंगाई की मार झेल रहे देश के आम नागरिक को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली और न ही बेरोजगारी को दूर करने की कोई तरकीब केंद्रीय बजट में दिखाई नहीं देती, खाली पड़े सरकारी पदों के सापेक्ष नई भर्ती के लिए कोई बजट प्रावाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में छूट भी एक धोखा है क्योंकि जहां एक तरफ स्लैब को सात लाख तक टैक्स फ्री किया गया वहीं चुपके से सरकार ने कई रियायतों को खत्म कर दिया। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड केंद्रित कोई ऐसा प्रावाधान नहीं किया गया जिससे लगे कि उत्तराखंड को कुछ विशेष मिला है। उन्होंने कहा कि कुल मिला कर देश के हिसाब से भी और उत्तराखंड के हिसाब से भी यह बजट निराशाजनक है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment