उत्तराखंड खेल

राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चौंपियनशिप में भाग लेने वालों को किया सम्मानित

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। राष्ट्रीय खेल दिवस पर हर्षल फाउंडेशन ने राष्ट्रीय पेरा बैडमिंटन चौंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान सर्टिफिकेट एवम् गिफ्ट देकर किया।
संस्था ने अपने वायदे के अनुसार सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, गिफ्ट के साथ साथ कैश रिवॉर्ड भी दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगिंदर पुंडीर जी ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल ने अपने आगामी दिव्यांग शिविर की जानकारी देते हुए सभी को संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी को नाश्ते के डिब्बे भी दिए। इस कार्यक्रम में पेरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष प्रेम कुमार, उनकी पत्नी, प्रिया गुलाटी, आशिमा रतूड़ी, प्रवीण भारती, कुसुम भारती, बबीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment