उत्तराखंड ख़बरसार

यूसीएफ हल्दुचौड में बनाएगा अपना फन वैली वॉटर पार्क

WhatsApp Image 2022 08 22 at 7.55.06 PM e1661249001223
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। उत्तराखंड सहकारी संघ की बोर्ड की बैठक चेयरमैन मातबर सिंह रावत की अध्यक्षता में यूसीएफ सदन में संपन्न हुई। इसमें अलग अलग जिलों से 12 सदस्य सहित प्रबंध निदेशक ने भाग लिया।
बोर्ड की बैठक में सर्वप्रथम धान खरीद को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई 1 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने निर्देश दिये कि किसानों को उनके घर के नजदीक ही सेंटर उपलब्ध हो जाएं 1 अक्टूबर से किसान से धान खरीद शुरू कर ली जाए उससे पूर्व ही सारी तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए
गढ़वाल मंडल में मिलेट मिशन योजना हेतु गोदाम व कार्यालय खोला जाए इसको लेकर बोर्ड बैठक में सहमति बनी अक्टूबर माह तक गोदाम और कार्यालय बनकर तैयार हो जाएं प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल उसके पश्चात कुमाऊं मंडल में भी गोदाम और कार्यालय खोले जाने को लेकर सहमति बनी।
इसके साथ ही बोर्ड बैठक में हल्दुचौड  स्थित रिक्त भूमि पर 1 फन वैली वॉटर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ इसको लेकर पहले बोर्ड सदस्य टीम किसी निजी वाटर पार्क में जाकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करे स्पार्क हेतु सरकार से भी वित्तीय सहायता हेतु प्रयास किए जाएं।
बैठक में निदेशक उमेश त्रिपाठी, विजय संत्री, दीपक चुफाल, हृदेश सिंह, आदित्य चौहान शिव बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, पीतांबर राम, गीता नौटियाल, कपिल कांता, कलावती सहित प्रबंध निदेशक रविन्दरी मंद्रवाल प्रबंधक त्रिभुवन रावत उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment