उत्तराखंड ख़बरसार

सावन में शिवभक्तों को अमित सागर के ‘हे ला बाबा’ जागर की भेंट

WhatsApp Image 2022 08 05 at 5.59.47 PM 1 1 e1659719439239
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। चौत्वाली फेम प्रसिद्ध गढ़वाली गायक अमित सागर, सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के लिए हे ला बाबा जागर की भेंट लेकर आए हैं। शुक्रवार को नेहरू कॉलोनी स्थित चिलीज प्रीमियम रेस्टोरेंट में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अति विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने गीत को रिलीज किया। इस अवसर पर मौजूद उत्तराखंड के तमाम लोक कलाकारों ने गीत की तारीफ की और कहा कि अमित सागर ने संगीतप्रेमियों को एक और शानदार गीत का तोहफा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोक कलाओं का संरक्षण और संवर्धन करना बेहद आवश्यक है। अमित सागर ने चौतवाली गीत के जरिए उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दुनियाभर तक पहुंचाने का काम किया है। हे ला बाबा जागर के जरिए भी उन्होंने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दिखाने का काम किया है।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहना बेहद आवश्यक है। लोकगीत हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देते हैं। अमित सागर जिस तरह के गीतों की रचना कर रहे हैं, वह उत्तराखंड की संस्कृति को एक नई पहचान देने का काम करेगा।
अमित सागर ने गीत लिखने के साथ ही संगीत भी दिया है। गीत के निर्माता शिव आनंद दूबे, निर्देशक सोहन चौहान, मिक्स मास्टर ईशान डोभाल, डीओपी गोविंद नेगी, पोस्ट प्रडक्शन अरुण हिमेश, रिदम शांति भूषण, रंजित सिंह, बांसुरी पंकज नाथ, ग्राफ़िक रोनित और जागर संकलन विजयपाल मैखंडि, अमित सागर व अरुण हिमेश ने किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक रजनीकांत सेमवाल, गजेंद्र राणा, सौरभ मैठानी, जीबी चंदानी, राज कौशिक, कुमार अजय, अब्बू रावत, सैंडी गुसाईं, शैलेन्द्र पटवाल समेत अन्य कलाकार मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment