उत्तराखंड ख़बरसार

आवासीय नक्शा 15 और व्यवसायिक नक्शा 30 दिन के भीतर पास किये जायें: प्रेमचंद अग्रवाल

WhatsApp Image 2022 07 13 at 10.19.12 AM e1657697120907
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 13 जुलाई। विधानसभा स्थित कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की।
बैठक में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा बनाये गए फ्लैट्स विक्रय कराने की दिशा में कार्य योजना तय की जाए। जिससे प्राधिकरण की आमदनी हो सके।
उन्होंने पूर्व में निर्देशित विभागीय अधिकारियों से मांगे गए स्पष्टीकरण की भी जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आवासीय नक्शा 15 दिन के भीतर पास किये जायें। इसी तरह व्यवसायिक नक्शा 30 दिन के भीतर पास करें। उसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाईट पर भी डालें।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्राधिकरण अपनी कार्यशैली सुधारे। अवैध बिल्डिंग बनने से पूर्व कार्यवाही करें। कहा कि अनावश्यक रूप से जनता के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई ना की जाए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव मोहन सिंह बर्निया आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment