सामाजिकउत्तराखंड

स्पैक्स का जन जन शुद्व जल अभियान जारी

Spread the love

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 29 जून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पैक्स समूह के डा. वृजमोहन शर्मा ने कहा देहरादून शहर में पेयजल शुद्व नहीं है। शहर के अलग-अलग मौहल्लों और सार्वजनिक स्थानों में लगे पेयजल का जब परीक्षण किया गया तो पानी में पाये जाने वाले पौष्टिक तत्वों का मात्रा से अधिक होना या कम होना पाया गया है, जो कि नितांत चिन्तनीय है। जल में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने या कम होने से भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे बालों का समय से पहले सफेद होना किडनी स्टोन बढ़ना, लीवर,किडनी, आँखों हड्डियों के जोडो़ और पाचन क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। स्पैक्स ग्रुप के नीरज उनियाल ने कहा समय रहते जल का फिल्ट्रेशन करना होगा। सरकार को चाहिए वो इस ओर ध्यान दे। जब जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अफसरों के घरों में उपलब्ध पेयजल में भारी गिरावट है तो जनता को उपलब्ध पेयजल का क्या हाल होगा। जबकि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आर ओ पानी के फिल्ट्रेशन पर भी सवाल खडे़ किए हैं। स्पैक्स का जन जन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *