उत्तराखंड ख़बरसार

संसदीय कार्य मंत्री अग्रवाल ने सड़क निर्माण कार्यों पर असंतोष जताया

WhatsApp Image 2022 06 10 at 6.10.52 PM e1654865804495
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 10 जून। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
श्री अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों पर असन्तोष जताते हुए कार्यदायी संस्था और अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनमानस को स्मार्ट सिटी के कार्यों से किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कहा कि हमारे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम किसी निर्णायक स्थिति में पहुंचने का प्रयास करेंगे ताकि इन विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार, सीजीएम डीएससीएल पदम कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment