उत्तराखंड ख़बरसार

महिला को बेरहमी से पीटने पर जोगीवाला पुलिस चौकी प्रभारी गैरोला संस्पेंड

jogowala
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स
देहरादून। चोरी के शक में राजधानी देहरादून में पुलिसकर्मियों ने महिला को रातभर थाने में बंद कर पीटा है। यह मामला नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत जोगीवाला चौकी का है। परिजनों को आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला का थाने में इतना पीटा कि उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून निकलने लगा, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है।
पुलिस ने आनन-फानन में महिला को पहले दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति बिगड़ती देख फिर उसे कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने इस पूरे मामले में जोगीवाला पुलिस की करतूत सामने आने के बाद जोगीवाला चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है।
क्या है पूरा मामला।
मंत्रा अपार्टमेंट मोहकमपुर निवासी इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी के फ्लैट में 13 मई को चोरी की घटना हुई थी। इंजीनियर ध्यानी किसी काम से दिल्ली गए थे। 14 मई को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा खुला है और सामान सहित ज्वैलरी भी गायब है। मामले को लेकर इंजीनियर ध्यानी ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिसकर्मियों ने इंजीनियर के घर पर सीतापुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला नौकरानी पीड़िता को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जोगीवाला चौकी के पुलिसकर्मी चोरी के एक म‌ामले में शक के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए चौकी उठाकर लाए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सारी हदें पार करते हुए रातभर महिला को पीटा और थर्ड डिग्री टॉर्चर भी किया। जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक हो गई है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment