हर्षिता टाइम्स, देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में चिकित्सकों ने गठिया रोग की जानकारी दी साथ ही प्रदेश में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढा़ने के लिए कदम उठाने की बात कही। शरीर में इस बीमारी का संक्रमण धीरे धीरे होता है। बाल झड़ना, हाथ पैरों, हड्डियों में हार्ट में तक प्राब्लम आ सकती है। डा० बैंकटेशएम्स ऋषिकेश में कार्यरत है। उन्होंने बताया कमर में दर्द और स्पोन्डलाईटिस की बीमारी तक गठिया से हो सकती है। इस बीमारी के ईलाज के लिए सबसे पहले रोग की पहचान करना होता है। ये बीमारी वँशानुगत भी हो सकती है।इसकी पहचान होते ही समय पर उपचार करने से बीमारी ठीक हो जाती है। इस बीमारी का विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर उपचार संभव है। इस बीमारी का उपचार मँहगा नही है।इस अवसर पर डा०योगेश प्रीत सिंह, डा० कमल भट्ट उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता का संचालन अजय प्रताप सिंह, अनुराग भट्ट ने किया।
You may also like
बिन मां की 04 निर्धन बेटियां, जो आज तक नही गई स्कूल...
अपणि भाषा, अपणि शान एसजीआरआरयू में गढ़वाली संस्कृति को...
कठिन हालातों में ट्रैक्टर से पहुँचे मुख्यमंत्री...
निजी कम्पनी की रिपोर्ट पर महिला आयोग का खंडन, देहरादून...
सीएम धामी ने पूरा किया वायदा, अग्निवीर आरक्षण नियमावली...
देहरादून में पर्यटन विभाग दे रहा युवकों को नेचुरलिस्ट...
About the author
