उत्तराखंड ख़बरसार

शहीद आंदोलनकारी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली कांग्रेस पार्षद पार्टी से निलंबित

हर्षिता टाइम्स, देहरादून। शहीद राज्य आंदोलनकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाली कांग्रेस पार्षद मीना रावत को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा द्वारा नगर निगम पार्षद एवं महानगर कांग्रेस पदाधिकारी मीना रावत पर शहीद राज्य आन्दोलनकारी के खिलाफ नगर निगम बोर्ड बैठक में की गई अमर्यादित बयानबाजी के गम्भीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है।
प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मीना रावत पर नगर निगम सदन की कार्रवाई के दौरान राज्य निर्माण के शहीद आन्दोलनकारी स्व राजेश रावत के विरूद्ध की गई अमर्यादित बयानबाजी का पार्टी नेतृत्व द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी पार्टी सदस्यता निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।
मीना रावत को जारी नोटिस में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी राजेश रावत के सम्बन्ध में 25 अप्रैल, 2022 को नगर निगम सदन में आपके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से मैं स्वयं, कांग्रेस पार्टी, राज्य निर्माण आन्दोलनकारी एवं आम जनता आहत हुई है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया तथा उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है। स्व0 राजेश रावत ने राज्य निर्माण आन्दोलन में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। आपके द्वारा सदन में किया गया अमर्यादित व्यवहार आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है तथा आपके इस अमर्यादित व्यवहार से कांग्रेस पार्टी संगठन की छबि धूमिल होने के साथ ही जनता के मध्य गलत संदेश गया है, जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।

About the author

admin

Leave a Comment