उत्तराखंड ख़बरसार

स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य चेतना नामक पत्रिका का विमोचन

WhatsApp Image 2022 04 21 at 6.54.30 PM e1650547946891
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के तत्वावधान में स्वास्थ्य चेतना नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। बताया गया है कि इस पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य दूर- दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति लेकर जागरुक करना है। संस्थान के लेक्चर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम का एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड की निदेशक डा. सरोज नैथानी, एम्स के संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अश्वनी कुमार दलाल व सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो.वर्तिका सक्सेना ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स प्रो. अरविंद राजवंशी ने बताया कि इस पत्रिका की सहायता से किसी भी सामान्य रोग से ग्रसित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार में काफी हद तक मदद मिल सकती है। पत्रिका के संपादक डा. संतोष कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य चेतना नामक इस पत्रिका का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हम किसी भी तरह की बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में ही सही परामर्श व मार्गदर्शन दे सकें, जिससे उसके द्वारा बीमारी का समय रहते सही उपचार माध्यम अपनाया जा सके। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश की कम्युनिटी टास्क फोर्स द्वारा कोविड महामारी के दौरान अहम योगदान देने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्राप्त करने वाले लोगों में पल्मोनरी विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश सिंधवानी, प्रो. अनुपमा बहादुर, प्रो. वर्तिका सक्सेना, पीजी कॉलेज ऋषिकेश के प्रो. गुलशन ढींगरा, डॉक्टर आशीष बूटे, डॉ. रविकांत, डॉ. रंजीता कुमारी, डॉ. अनिद्या दास, डा. संतोष कुमार, डॉ. अजीत भदौरिया, डॉ. मुकेश बैरवा, डॉ. लोकेश कुमार सैनी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. ब्रुजिली, संदीप कुमार सिंह, नर्सिंग फैकल्टी डॉ. राखी मिश्रा के अलावा यूपीएचसी सेंटर शांतिनगर ऋषिकेश व कैलासगेट, मुनिकीरेती में कार्यरत एएनएम व आशा वर्कर्स आदि सम्मिलित हैं। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक ले. कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी, डीन नर्सिंग डा. स्मृति​ अरोड़ा, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय सकलानी, जितेंद्र पंवार, सोशल आउटरीच सेल के अमनदीप नेगी, संदीप, त्रिलोक, पंकज के अलावा एमपीएच व नर्सिंग स्टूडेंट्स मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment