देहरादून। यंग उत्तराखंड संस्था द्वारा शीघ्र ही उत्तराखंड के कलाकारों को उनकी कला के क्षेत्र में दिए गये योगदान और उत्तराखंडी संस्कृति को बढा़ने और प्रचार प्रसार करने के लिए संस्था विगत कयी वर्षों से गीतकारों, कलाकारों और गायकों को पुरूष्कृत करती है। विगत वर्षों कौरोनाकाल के कारण अवार्ड समारोह आयोजित नहीं हो पाया संस्था के महासचिव पूर्णेन्द्र चौहान ने कहा पुरूष्कृत होने वाले प्रदेश के कलाकारों का चयान समिति में वरिष्ट जनों की जूरी करती है। 2010 से इस अवार्ड की शुरूवात की गयी और इस वर्ष यह दसवाँ समारोह है। सँस्था के अध्यक्ष विवेक पटवाल ने कहा उत्तराखँड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह स्थानीय बोली भाषाओं की अलग से फिल्म सिटी बननी चाहिए।वालीवुड से कलाकार हिँमाँन्चल की तर्ज उत्तराखँड में आऐं। इस अवसर पर डा० सतीश कालेश्वर, आर जे काब्य, नितिन भटनागर मौजूद रहे।
You may also like
बारिश का अलर्ट: दून के स्कूलों में भी सोमवार को अवकाश
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट, सीएम ने कहा...
मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन
जी. डी. गोएंका स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी 2025...
VPN और फर्जी खातों से खेल रहे थे साइबर ठग, STF ने पकड़ा
SGRR IM&HS में रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय...
About the author
