उत्तराखंड सामाजिक

15 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने

amrit
Written by Subodh Bhatt

अमृत पियो सदा चिर जिओ हर सिमरत अनद अनन्ता

देहरादून, 17 जनवरी, 2021। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में 15 प्राणियों को धर्म प्रचार कमेटी, देहरादून के जथेदार भाई सुरिंदर सिंह एवं भाई हरप्रीत सिंह जी की अगुआई में पंज प्यारों ने अमृत पान करा कर गुरु वाले बनाया ।
प्रातः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 15 प्राणियों ने 20 जनवरी को होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जत्थेदार सुरिंदर सिंह एवं भाई हरप्रीत सिंह की अगुआई में पंज प्यारों ने अमृतपान कराकर, अमृतपान करने वालों को अमृत की महिमा के बारे में बताया ।
गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने 1699 की वैशाखी वाले दिन पंज प्यारों को अमृतपान करा कर अपने आप भी अमृत की दात प्राप्त कर के गोविन्द राय से गोविन्द सिंह जी बने एवं सिख जगत को हुक्म किया कि सिख को खण्डे बाटे की पाहुल ले के गुरु की बताई मर्यादा अनुसार जीवन व्यतीत करना चाहिएस अमृतपान करने वालों को गुरु के वजीर हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने सरोपे देकर सम्मानित किया एवं पंज प्यारों को संगत को अमृतपान कराने के लिए धन्यवाद दिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment