उत्तराखंड खेल

युथ जिला वॉलीबॉल टीम का चयन 17 नवंबर को

WhatsApp Image 2021 11 12 at 1.17.36 PM e1636718022756
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। युथ जिला वॉलीबाल टीम का चयन ( बालक एवं बालिका ) 17 नवंबर दिन बुद्धवार को दोपहर 3.0 बजे से परेड ग्रॉउंड के वॉलीबॉल कोर्ट पर. आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी जिला सचिव अजय उनियाल ने इन्दर रोड़ स्थित ऑफिस में आयोजित मीटिंग में देते हुए कहा कि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन जिला युथ वॉलीबाल टीम का चयन 17 नवंबर 2021 को दोपहर 3 बजे से परेड ग्रॉउंड स्थित वॉलीबॉल कोर्ट पर होगा, चयनीयत टीम 26, 27 एवं 28 नवंबर को देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय युथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।उन्होंने ने कहा कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाडी को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र लाना होगा, खिलाडी कि उम्र 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, या एक नवंबर 2000के बाद कि होनी चाहिए।
मीटिंग में जिला वॉलीबाल सचिव अजय उनियाल, सेवा सिंह मठारु, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी नितिन वालिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, आशुतोष सेमवाल, सतेंदर सिंह, संजय डोभाल, हरीश शर्मा, संजय, जय प्रकाश, विनोद पंवार , मनीष छेत्री एवं अभिनव पंवार आदि उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment